मूषक ही क्यों बना भगवान गणेश जी का वाहन | जानिए क्या है पौराणिक कथा | Boldsky

2023-01-24 1

भगवान गणेश को प्रथम पूज्य देवता है माना गया है. किसी भी शुभ कार्य करने से पहले ऊं गणेशाय नम: जरूर बोला जाता है. भगवान गणेश को रिद्धि-सिद्धि, सुख-समृद्धि और जीवन में हर तरह के सुख प्रदान करने वाले देवता है माना गया है. भगवान गणेश बुद्धि और वाणी के दाता हैं. यह विघ्नहर्ता हैं और जल्द हर तरह की मनोकामना को पूरा करने वाले देवता हैं. भगवान गणेश शिवजी और माता पार्वती की संतान हैं और इनका वाहन मूषक है. गणेश जी का वाहन मूषक ही क्यों है यह जानने की जिज्ञासा हर किसी को होती है आइए जानते है इसके पीछे की कथा.

Lord Ganesha is considered to be the first worshipable deity. Before doing any auspicious work Om Ganeshay Namah is said. Lord Ganesha is considered to be the deity who bestows Riddhi-Siddhi, happiness-prosperity and all kinds of happiness in life. Lord Ganesha is the giver of intelligence and speech. He is the remover of obstacles and the deity who fulfills all kinds of wishes soon. Lord Ganesha is the child of Lord Shiva and Mother Parvati and his vehicle is a mouse. Everyone is curious to know why Ganesha's vehicle is a mouse, let's know the story behind it.

#LordGanesha #Mouse

Videos similaires